ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र में सड़क किनारे एक 10 फीट लंबा अजगर दिखने से अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने अजगर को देखकर रोक लिया और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाद में कुछ युवाओं ने मिलकर अजगर को पकड़ा और वन विभाग को सौंप दिया। यह घटना प्यावाली-बिसाहाडा रोड पर हुई। अजगर को सड़क किनारे देखकर लोग डर गए और वहां से गुजर रहे कई वाहन चालक भी रुक गए। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान, एक बाइक सवार युवक ने अजगर को पकड़ने की बात कही। उसके साथ कुछ अन्य युवा भी आगे आए और उन्होंने मिलकर अजगर को काबू कर लिया। एक युवक ने अजगर को मुंह की तरफ से पकड़ा और उसे एक बोरे में सुरक्षित बंद कर दिया। घटना की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को अपने कब्जे में ले लिया। टीम ने अजगर को ले जाकर किसी सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है। यह उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में अजगर के निकलने की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं।