गढ़ गंगा में डूबा पीएसी जवान:हापुड़ में नहाते समय हुआ हादसा, गाजियाबाद की 47वीं वाहिनी में तैनात था

Oct 29, 2025 - 09:00
 0
गढ़ गंगा में डूबा पीएसी जवान:हापुड़ में नहाते समय हुआ हादसा, गाजियाबाद की 47वीं वाहिनी में तैनात था
हापुड़ जिला के गढ़मुक्तेश्वर कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले के दौरान मंगलवार सुबह एक हादसा हो गया। गाजियाबाद की 47वीं पीएसी वाहिनी में तैनात फॉलोअर पुष्पेंद्र कुमार (25 वर्ष) गढ़मुक्तेश्वर के घाट नंबर 10 पर स्नान करते समय गहरे पानी में डूब गए। साथी जवानों ने मशक्कत के बाद उन्हें गंगा से बाहर निकाला। तुरंत गढ़ सीएचसी ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालांकि, उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पुष्पेंद्र कुमार पुत्र मंगल यादव मूलरूप से कानपुर जनपद के बरारा थाना अंतर्गत उज्जैनी गांव के निवासी थे। वह गाजियाबाद की 47वीं वाहिनी में फॉलोअर के पद पर कार्यरत थे और कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले की ड्यूटी के लिए खादर मेले में पहुंचे थे। मंगलवार सुबह वह घाट नंबर 10 पर स्नान कर रहे थे कि अचानक उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए। साथी जवानों ने तुरंत गोताखोरों की मदद से उन्हें बाहर निकाला था। जवान की मृत्यु की सूचना मिलते ही बटालियन में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। स्थानीय लोगों ने घटना के बाद मेला स्थल पर स्वास्थ्य सेवाओं की कमी पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि यदि मेला स्थल पर अस्थायी अस्पताल और प्राथमिक उपचार केंद्र पहले से चालू होता तो जवान की जान बचाई जा सकती थी। श्रद्धालुओं ने प्रशासन से तत्काल स्वास्थ्य सेवाओं को शुरू करने की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0