हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित रफीक नगर मोहल्ले में मंगलवार देर रात एक घरेलू विवाद के बाद पति-पत्नी ने पेट्रोल पी लिया। दोनों को गंभीर हालत में मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मोहल्ला रफीक नगर निवासी जावेद का अपनी पत्नी खुशनुमा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि जावेद ने खुशनुमा को पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान पत्नी ने गुस्से में आकर पेट्रोल की बोतल खोली और उसे पीना शुरू कर दिया। यह देखकर जावेद ने भी आवेश में आकर पेट्रोल पी लिया। कुछ ही देर में दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद शोर सुनकर मोहल्लेवासी और परिजन मौके पर जमा हो गए। उन्हें तुरंत एक स्थानीय निजी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद, उन्हें हापुड़ के देवनंदनी अस्पताल रेफर किया गया और फिर मेरठ मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, जावेद की स्थिति फिलहाल स्थिर है, जबकि खुशनुमा की हालत गंभीर बनी हुई है। जावेद और खुशनुमा की शादी को लगभग आठ वर्ष हो चुके हैं और उनके तीन बच्चे हैं। दंपति के बीच अक्सर छोटे-मोटे झगड़े होते रहते थे। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पति-पत्नी के बीच मामूली कहासुनी को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों ने ज्वलनशील पदार्थ का सेवन कर लिया। फिलहाल, दोनों का मेरठ के अस्पताल में उपचार जारी है और मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।