बहराइच जिले के जरवल इलाके के अहाता ग्राम में एक घर के अंदर मिट्टी में दबा महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतका के मायके वालों ने उसके पति पर हत्या कर शव घर में दबाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अहाता ग्राम की 40 वर्षीय फूला की शादी करीब 25 साल पहले हरिकिशन से हुई थी। बीते 6 अक्टूबर को फूला अचानक लापता हो गई। जब परिवार के सदस्यों ने हरिकिशन से इस बारे में पूछा, तो उसने बताया कि वह कहीं गई होगी। इसी बीच, हरिकिशन मजदूरी के लिए बाहर चला गया। मायके वालों को शक होने पर उन्होंने शनिवार को जरवल पुलिस को अनहोनी की आशंका जताते हुए सूचना दी। सूचना मिलने पर जरवल थाना प्रभारी संतोष सिंह पुलिस टीम और परिजनों के साथ घर पहुंचे। घर से आ रही तेज बदबू से सभी हैरान रह गए। जिस कमरे से बदबू आ रही थी, उसकी खुदाई करने पर फूला का शव बरामद हुआ। शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका के भाई के बेटे दीपचंद्र ने बताया कि हरिकिशन अक्सर फूला के साथ मारपीट करता था और उसे नशे की लत भी थी। परिजनों का आरोप है कि हरिकिशन ने ही फूला की हत्या कर शव को घर में दफनाया और फिर फरार हो गया। फूला की दो बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि एक बेटा लखनऊ में मजदूरी करता है। उसके दो छोटे बच्चे अपने ननिहाल में रहते हैं। पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।