घर से पांच लाख के जेवर-नकदी चोरी:परिजन शोक सभा में गए थे, झाड़ियों में फेंके खाली डिब्बे

Sep 19, 2025 - 18:00
 0
घर से पांच लाख के जेवर-नकदी चोरी:परिजन शोक सभा में गए थे, झाड़ियों में फेंके खाली डिब्बे
हरदोई के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के खसौरा गांव में एक घर से लाखों के जेवर और नकदी चोरी हो गई। चोरों ने उस समय वारदात को अंजाम दिया, जब परिवार के सदस्य पड़ोस में एक परिजन की शोक सभा में शामिल होने गए थे। गांव निवासी धीरज पुत्र दिलेराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कमरे में रखे बक्से में करीब 80 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर रखे थे। चोरों ने रात करीब 12 बजे घर में घुसकर बक्से का ताला तोड़ा और उसे उठा ले गए। बाद में नकदी और जेवर निकालकर बक्से को बाहर झाड़ियों में फेंक दिया। सुबह घटना की जानकारी होने पर परिजनों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही हरपालपुर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने बक्से और आसपास के क्षेत्र से महत्वपूर्ण सबूत जुटाए और जांच-पड़ताल शुरू की। प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गांव में हुई इस चोरी की वारदात से लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस की चौकसी पर सवाल उठाते हुए चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है। वहीं, पीड़ित परिवार ने पुलिस से शीघ्र कार्रवाई कर चोरी गए सामान की बरामदगी की अपील की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0