घर से भागे प्रेमी युगल ने किया सुसाइड:डिबाई में दोनों ने खुद को मारी गोली, किराए के मकान में रहते थे

Sep 25, 2025 - 12:00
 0
घर से भागे प्रेमी युगल ने किया सुसाइड:डिबाई में दोनों ने खुद को मारी गोली, किराए के मकान में रहते थे
बुलंदशहर में डिबाई नगर के मोहल्ला सराय किशन चंद में शुक्रवार सुबह लगभग 3:00 बजे नाबालिग प्रेमी और प्रेमिका ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पुलिस जब दोनों को पकड़ने पहुँची तो घिरता देख उन्होंने यह कदम उठा लिया। दोनों प्रेमी युगल सिर्फ दो दिन पहले ही मोहल्ला सराय किशन चंद में किराए पर मकान लेकर रह रहे थे, मकान मालिक से उन्होंने मधुमक्खी पालन का हवाला देकर मकान लिया था। मृतकों की पहचान प्रिंस (पुत्र बबलू, उम्र लगभग 26 वर्ष, निवासी फ़करेड़ा भगवानपुर, जिला हरिद्वार) एवं जिया (पुत्री अमित, उम्र लगभग 16 वर्ष, निवासी लहेड़ा हयार, जिला मुजफ्फरनगर) के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार, दोनों बीते 20 सितंबर से घर से फरार चल रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही बुलंदशहर एसएसपी दिनेश कुमार, सीओ शोभित कुमार, फोरेंसिक टीम और कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की गहनता से जांच चल रही है। एसएसपी बुलंदशहर दिनेश कुमार सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक युवक और युवती जनपद मुजफ्फरनगर से भागकर आए थे। इस मामले में थाना छपार, जनपद मुजफ्फरनगर पर मुकदमा संख्या 260/25, धारा 137 बीएनएस पंजीकृत है। दोनों 22 सितंबर 2025 से डिबाई के मोहल्ला सराय किशनचंद निवासी नरेंद्र कुमार के मकान में किराए पर रह रहे थे। लड़की की बरामदगी हेतु थाना छपार पुलिस डिबाई पहुँची थी। उनके साथ लड़के का फूफा प्रमोद और गांव के तीन लोग – विनोद कुमार (ग्राम प्रधान), राजेंद्र व सुशील कुमार भी मौजूद थे। मकान के नीचे से प्रमोद ने दरवाजा खुलवाने के लिए युवक को आवाज दी और भरोसा दिलाया कि “मैं हूं, पुलिस भी साथ है, कोई बात नहीं, दरवाजा खोलो।” तभी बगल के लायक सिंह के मकान की छत से गोली चलने की आवाज आई। जब पुलिस ऊपर पहुंची तो युवक और युवती दोनों को गोली लगी हुई थी। मौके से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस तथा एक खोखा तमंचे की चेंबर में फंसा बरामद हुआ। दोनों को तुरंत सीएचसी डिबाई ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि युवक ने युवती को गोली मारने के बाद स्वयं आत्महत्या कर ली है। शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम हेतु भेजा गया है। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर, अन्य पुलिस अधिकारी व फील्ड यूनिट मौके पर मौजूद रहे और घटना की जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0