घर से भागे प्रेमी युगल ने जहर खाया:पेट्रोल पंप पर तड़पते मिले, नाबालिग प्रेमिका की हालत गंभीर

Oct 4, 2025 - 00:00
 0
घर से भागे प्रेमी युगल ने जहर खाया:पेट्रोल पंप पर तड़पते मिले, नाबालिग प्रेमिका की हालत गंभीर
प्रयागराज में प्रेम कहानियों के दुखद अंत की एक और सनसनीखेज घटना सराय ममरेज इलाके से सामने आई है। चार दिन पहले घर से फरार हुए प्रेमी युगल ने शुक्रवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों पेट्रोल पंप पर तड़पते मिले। अस्पताल ले जाते समय युवक की मौत हो गई जबकि 17 वर्षीय किशोरी की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों के रिश्ते की भनक परिवारों को लग चुकी थी और आपत्तियां भी उठीं, जिसके बाद यह दुखद घटना घटी। चार दिन पहले घर से भागे थे दोनों मृतक शिवम मौर्य (22) सराय ममरेज के मवैया हिंदवानी गांव का रहने वाला था। उसके पिता किसान हैं। पड़ोस के ही पूरे लुटई गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी से शिवम का अफेयर चल रहा था। दोनों के रिश्ते की जानकारी जब परिवारों को हुई तो उन्होंने उनके मिलने-जुलने पर रोक लगा दी। इसके बाद 30 सितंबर को दोनों घर से भाग निकले। परिवार वाले लगातार करते रहे तलाश परिवारजन लगातार उनकी तलाश कर रहे थे लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल रहा था। आखिरकार 2 अक्टूबर को किशोरी की मां ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। इसी आधार पर पुलिस ने शिवम के खिलाफ नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कर लिया और दोनों की तलाश शुरू हो गई। पुलिस की जांच में शुक्रवार को सूचना मिली कि प्रेमी युगल कुंदौरा महादेव मंदिर दर्शन करने पहुंचे हैं। लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची तो दोनों नहीं मिले। कुछ देर बाद खबर आई कि थाना क्षेत्र के हरिहरपुर मर्रो पेट्रोल पंप के पास एक युवक-युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। ग्रामीणों ने शिनाख्त की, पुलिस ने परिजनों को सूचना दी स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि जहरीला पदार्थ खाने वाले शिवम और उसकी प्रेमिका हैं। पुलिस दोनों को तुरंत अस्पताल ले गई जहां से हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया। एसआरएन अस्पताल ले जाते समय डॉक्टरों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया जबकि किशोरी की हालत अब भी गंभीर है। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि किशोरी की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शिवम की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान जानकारी मिली कि दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन युवक को बचाया नहीं जा सका। किशोरी का इलाज जारी है और उसकी स्थिति गंभीर है। घटना के बाद यह भी सामने आया कि दोनों अलग-अलग जातियों से ताल्लुक रखते थे। शिवम मौर्य बिरादरी का था जबकि किशोरी दलित समुदाय से है। यही वजह बताई जा रही है कि परिवारों ने उनके रिश्ते का विरोध किया। जहर खाने की खबर के बाद दोनों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। परिवारजनों और रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि सामाजिक दबाव और रिश्ते का विरोध ही दोनों के जहर खाने की बड़ी वजह बनी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0