घोरावल कोतवाली क्षेत्र में एक महिला का शव तालाब में मिला है। शिवद्वार चौकी के गांव कुंडा की रहने वाली सुकुमारी कोल (48) का शव शनिवार दोपहर को गांव के तालाब में उतराया मिला। सुकुमारी गुरुवार की रात शौच के लिए घर से निकली थी। जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। शुक्रवार शाम तक जब कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा के अनुसार, पुलिस ने महिला की तलाश में कई जगह छानबीन की। उसके घर से डेढ़ सौ मीटर दूर स्थित एक कुएं से पानी भी कम करवाया गया। ग्रामीणों ने कटिया डालकर भी तलाश का प्रयास किया। शनिवार को किसी ने तालाब में शव देखे जाने की सूचना दी। पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। शव की पहचान सुकुमारी के रूप में हुई। मृतका के पुत्र सूर्यलाल की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पंचनामे की कार्रवाई कर रही है।