चंदौली पुलिस ने दो पाइप चोरों को पकड़ा:चोरी की 21 लोहे की पाइप बरामद, बिहार लेकर जा रहे थे बेचने

Sep 17, 2025 - 18:00
 0
चंदौली पुलिस ने दो पाइप चोरों को पकड़ा:चोरी की 21 लोहे की पाइप बरामद, बिहार लेकर जा रहे थे बेचने
चंदौली की इलिया थाना पुलिस ने बुधवार को खिलची गांव के पास से दो संदिग्ध बाइक सवारों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की 21 लोहे की पाइपें और दो स्मार्टफोन बरामद किए गए। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि दो युवक चोरी का सामान लेकर बिहार सीमा की ओर जा रहे हैं। इसी सूचना पर पुलिस ने खिलची गांव के पास घेराबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान बाइक सवार इन दोनों युवकों को रोका गया, जिनके पास बोरों में भरी 21 लोहे की पाइपें मिलीं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले एक व्यक्ति के घर से ये पाइपें चोरी की थीं और उन्हें बिहार राज्य में बेचने जा रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान तियरी गांव निवासी राम ललित तिवारी और बिहार राज्य के चैनपुर थाना क्षेत्र के बियूरी गांव निवासी शशिकांत तिवारी के रूप में हुई है। फिलहाल, पुलिस टीम दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की आगे की जांच कर रही है। पुलिस टीम में इलिया थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह, दरोगा कृष्णानंद पांडेय, रामसूरत चौहान और शुभम शर्मा शामिल रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0