चंदौली में एम्बुलेंस में सुरक्षित प्रसव:ईएमटी और चालक ने दिखाई सूझबूझ, मां और बच्चा दोनों स्वस्थ

Jun 8, 2025 - 21:00
 0
चंदौली में एम्बुलेंस में सुरक्षित प्रसव:ईएमटी और चालक ने दिखाई सूझबूझ, मां और बच्चा दोनों स्वस्थ
चंदौली में एम्बुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से एक महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया। खुरूहूजा गांव की रहने वाली संजू को रविवार को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने 108 एम्बुलेंस को फोन किया। ​​​​​​ईएमटी आदर्श पांश्य और चालक दिलीप कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे। सदर पीएचसी ले जाते समय रास्ते में ही महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। एम्बुलेंस कर्मियों ने अपने अनुभव का उपयोग करते हुए एम्बुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव करा दिया। प्रसव के बाद मां और बच्चे को सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार दोनों स्वस्थ हैं। सीएमओ डॉ. युगल किशोर राय ने एम्बुलेंस कर्मियों के इस साहसिक कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि अन्य कर्मचारियों को भी इसी तरह निष्ठा से काम करना चाहिए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0