चंदौली में ट्रक की टक्कर से ऑटो चालक की मौत:जफरपुर के पास हाईवे पर हादसा, जांच में जुटी पुलिस

Aug 3, 2025 - 12:00
 0
चंदौली में ट्रक की टक्कर से ऑटो चालक की मौत:जफरपुर के पास हाईवे पर हादसा, जांच में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के नियमताबाद क्षेत्र के अलीनगर थाना क्षेत्र में रविवार को एक सड़क हादसा हुआ है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से सवारी लेकर टेंगरा मोड़ जा रहे ऑटो चालक की NS2 हाईवे पर जफरपुर फेस-2 के पास ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। मृतक की पहचान छिन्तमपुर वलदेवनगर निवासी प्रभुनारायण पटेल के रूप में हुई है। हादसे में ट्रक ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली तो वहां कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आगे की कार्रवाई में भी पुलिस जुटी हुई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0