चंदौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने 10 फरार अपराधियों पर इनाम घोषित किया है। नौ अपराधियों पर 20-20 हजार रुपये का इनाम है। बलुआ थाना क्षेत्र के प्रिंस कुमार पर सर्वाधिक 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया है। इनाम घोषित अपराधियों में बिहार के दुर्गावती थाना क्षेत्र के नुआव गांव के हीरालाल और सोनू यादव हैं। प्रयागराज के मो. नसीम, शामली के मो. ख्वाजा, बुलंदशहर के पद्मा और कैराना के मो. सज्जाद भी शामिल हैं। इसके अलावा मुजफ्फरनगर के मो. शावेज, सहारनपुर के एजाज और जौनपुर के जलालपुर निवासी अजीत सरोज की तलाश है। बलुआ थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी प्रिंस कुमार उर्फ आलोक पर आईटी एक्ट समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों की गिरफ्तारी में सहयोग करने वालों को इनाम देने की घोषणा की है। उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उन्होंने लोगों से आपराधिक गतिविधियों या संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया है।