चंदौली में 3 चोर गिरफ्तार:चोरी की दो बाइकें बरामद, बोले- महंगे शौक पूरे करने को करते थे वारदातें

Sep 29, 2025 - 12:00
 0
चंदौली में 3 चोर गिरफ्तार:चोरी की दो बाइकें बरामद, बोले- महंगे शौक पूरे करने को करते थे वारदातें
चंदौली पुलिस ने सोमवार को तीन अंतरराज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है। अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा के पास रिंग रोड पर जांच के दौरान इन चोरों को पकड़ा गया। पुलिस ने इनके पास से चोरी की दो बाइकें भी बरामद की हैं। अलीनगर थाना इंचार्ज अनिल पांडेय अपनी टीम के साथ पचफेड़वा के पास रिंग रोड पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान वाराणसी की ओर से आ रहे दो बाइकों पर सवार तीन युवकों को रोका गया। पूछताछ और जांच में पता चला कि दोनों बाइकें चोरी की थीं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया और बाइकें जब्त कर लीं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बिहार राज्य के भभुआ जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के जगरिया गांव निवासी सौरभ कुमार सिंह, आकाश कुमार यादव और रंजन कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अलग-अलग जगहों से ये बाइकें चोरी की थीं। चोरों ने स्वीकार किया कि वे चोरी की इन बाइकों का इस्तेमाल आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए करते थे। इसके बाद वे इन बाइकों को बेचकर अपने महंगे शौक और जरूरतों को पूरा करते थे। पुलिस टीम अब आरोपियों से उनके नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई में अलीनगर थाना इंचार्ज अनिल कुमार पाण्डेय के साथ अनन्त भार्गव, अमित कुमार सिंह, शिवानंद सिंह और दीपक साहू शामिल थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0