चंदौली csx आरटीओ के नाम पर ठगी:साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाए 3 लाख 4 हजार रुपये

Dec 20, 2025 - 22:00
 0
चंदौली csx आरटीओ के नाम पर ठगी:साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाए 3 लाख 4 हजार रुपये
चंदौली के बलुआ थाना क्षेत्र के महमदपुर तिरगांवा निवासी बृजेश यादव साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं। 'आरटीओ' के नाम से भेजी गई एक संदिग्ध एपीके फाइल इंस्टॉल करते ही उनका मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद उनके बैंक खाते से 3 लाख 4 हजार रुपये अज्ञात खातों में ट्रांसफर कर लिए गए। पीड़ित ने बलुआ थाने में तहरीर दी है। बृजेश यादव ने सरकारी विभाग के नाम से आई फाइल को अनजाने में डाउनलोड कर लिया था। फाइल इंस्टॉल होते ही साइबर ठगों ने उनके मोबाइल और बैंक खाते पर नियंत्रण कर लिया। कुछ ही देर में उनके खाते से पूरी रकम निकाल ली गई। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने संबंधित बैंक को भी इस मामले की सूचना दी है। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने और पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की है। इस संबंध में बलुआ थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने फिलहाल अनभिज्ञता जताई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0