मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल कस्बे में रोहाना मार्ग पर एक सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह घटना किड्स हेवन पब्लिक स्कूल के पास हुई, जब बाइक सवार युवक के सामने अचानक एक नीलगाय आ गई, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान चरथावल निवासी ललित (20) पुत्र रविंद्र के रूप में हुई है। ललित रोहाना में कार मैकेनिक का काम सीखने आता-जाता था। यह हादसा शाम करीब 7 बजे उस समय हुआ, जब वह काम सीखने के बाद अपने घर लौट रहा था। नीलगाय के अचानक सामने आने से ललित अपनी बाइक से नियंत्रण खो बैठा और सड़क पर जा गिरा। राहगीरों ने उसे घायल अवस्था में पड़ा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर चरथावल थाना प्रभारी सत्यनारायण दहिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल ललित को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरथावल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी सत्यनारायण दहिया ने बताया कि बाइक सवार के आगे नीलगाय आने से यह हादसा हुआ, जिसमें युवक की जान चली गई।