चाचा ने भाई-भतीजियों पर तलवार से हमला किया:ई-रिक्शा चार्जिंग को लेकर विवाद, दो बहनें गोरखपुर रेफर

Oct 28, 2025 - 18:00
 0
चाचा ने भाई-भतीजियों पर तलवार से हमला किया:ई-रिक्शा चार्जिंग को लेकर विवाद, दो बहनें गोरखपुर रेफर
देवरिया के रुद्रपुर नगर में मंगलवार शाम ई-रिक्शा चार्जिंग को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने अपने भाई और दो भतीजियों पर तलवार से हमला कर दिया। इस हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो भतीजियों को गोरखपुर रेफर किया गया है। यह घटना रुद्रपुर नगर के पूर्वी तिवारी टोला वार्ड नंबर 13 की है। जानकारी के अनुसार, अमजद (40) पुत्र अजीज का अपने भाई अबूकर अंसारी से ई-रिक्शा चार्जिंग को लेकर विवाद हो गया था। अबूकर अमजद के घर के बिजली बोर्ड में अपना ई-रिक्शा चार्ज कर रहा था, जिस पर अमजद ने आपत्ति जताई। यह मामूली कहासुनी देखते ही देखते खूनी झड़प में बदल गई। विवाद बढ़ने पर अमजद घर के अंदर गया और तलवार लेकर बाहर आ गया। उसने गुस्से में अपने भाई अबूकर पर हमला कर दिया। शोर सुनकर अमजद की भतीजियां तबस्सुम (25) और रुकसार (20) बीच-बचाव करने पहुंचीं। अमजद ने उन पर भी तलवार से वार कर दिया, जिससे दोनों बहनें गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ीं। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर अमजद को काबू किया और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। सूचना मिलते ही रुद्रपुर पुलिस मौके पर पहुँची और सभी घायलों को देवरिया मेडिकल कॉलेज ले गई। झड़प में अमजद को भी हल्की चोटें आई हैं। देवरिया मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने तबस्सुम और रुकसार की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। रुद्रपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह सागर ने बताया कि घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने तलवार जब्त कर ली है और आरोपित अमजद के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0