सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के पार्थ चौराहे के पास स्थित एक चाय की दुकान पर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 18 जून की रात करीब 10:15 बजे की है। चौकी प्रभारी अहिमामऊ उप-निरीक्षक महेश कुमार सिंह को सूचना मिली कि चाय की दुकान पर दो पक्षों में विवाद हो रहा है। वे कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह और पालीगान-91 में तैनात कांस्टेबल मिथिलेश पाल व कांस्टेबल सत्यम सिंह के साथ मौके पर पहुंचे। पीड़ित कपिल यादव ने पुलिस को बताया कि आनंद और उसके दो साथियों ने उनके साथ मारपीट की। कपिल यादव सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के कुल्लीखेड़ा के रहने वाले हैं। उनकी शिकायत पर थाने में मुकदमा संख्या 538/2025 दर्ज किया गया। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीनों आरोपियों को धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में आनंद (अइलिया निवासी), विष्णु प्रताप सिंह (पूरेपुर, थाना लालगंज निवासी) और विकास चौधरी (गणेशपुर, थाना बाल्टनगंज, जनपद बस्ती निवासी) शामिल हैं। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।