चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र में सर्पदंश से 17 वर्षीय किशोर कृष्ण कुमार की मौत हो गई। किशोर को घर में टहलते समय सांप ने डस लिया था। परिजन उसे झाड़-फूंक के लिए ले गए, जिससे इलाज में देरी हुई। अशोह निवासी कृष्ण कुमार पुत्र राजेश अपने घर में टहल रहा था, तभी अचानक उसे सांप ने डस लिया। घटना के बाद परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़-फूंक कराने के लिए ले गए। कुछ देर बाद जब कृष्ण कुमार की तबीयत बिगड़ने लगी, तो उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही कृष्ण कुमार ने दम तोड़ दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी अनुपम ने बताया कि सर्प काटने से मौत की सूचना मिली है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा।