बदायूं के वजीरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी की ब्रेजा कार के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक रायबरेली और दूसरा मुरादाबाद का रहने वाला है। पुलिस की जांच में पता चला कि यह कार डेढ़ महीने पहले हापुड़ जिले से चोरी की गई थी। वजीरगंज के एसएचओ जितेंद्र सिंह के अनुसार, दो जुलाई की रात बिल्सी रोड पर चेकिंग के दौरान गोपालपुर मोड़ पर एक संदिग्ध कार को रोका गया। कार के शीशे पर पुलिस का चिह्न बना हुआ था। ड्राइवर कार के कागजात नहीं दिखा सका। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान अकुंर सिंह उर्फ गौरव प्रताप सिंह (रायबरेली) और फैजल उर्फ बॉबी (मुरादाबाद) के रूप में बताई। आरोपियों ने स्वीकार किया कि इस वारदात में मेरठ के सोनू चौहान और संभल के मोनू भी शामिल थे। नंबर प्लेट बदल देते थे
आरोपियों ने वजीरगंज से एक स्विफ्ट डिजायर की चोरी का भी गुनाह कबूला। वह गाड़ी उनके साथियों दीपक चौहान और मोनू के पास है। आरोपी चोरी की गाड़ियों की नंबर प्लेट बदलकर चलाते थे। उन्होंने बरेली और गाजियाबाद से भी गाड़ियां चोरी करने की बात स्वीकारी। दोनों आरोपियों के खिलाफ कई जिलों में वाहन चोरी समेत विभिन्न आपराधिक मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।