चोर ने ज्वेलर्स की दुकान से उड़ाए गहने, VIDEO:ग्राहक बनकर आया, बातों में उलझाकर थैली में भरे जेवर ले गया

Jul 16, 2025 - 21:00
 0
चोर ने ज्वेलर्स की दुकान से उड़ाए गहने, VIDEO:ग्राहक बनकर आया, बातों में उलझाकर थैली में भरे जेवर ले गया
सीतापुर के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केसरीगंज बाजार स्थित प्रज्ञा ज्वेलर्स की दुकान में बुधवार को दिनदहाड़े चोरी की वारदात से हड़कंप मच गया। चोर की करतूत वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। दुकान मालिक मुन्ना रस्तोगी ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मामले की शिकायत की है। पीड़ित व्यापारी के अनुसार, दोपहर में एक अज्ञात व्यक्ति उसकी दुकान पर ग्राहक बनकर आया था। पहले उसने चांदी की अंगूठी खरीदी, फिर सोने के टॉप्स और कान की बाली दिखाने की मांग की। इसी दौरान उसने बातों में उलझाकर दुकानदार का ध्यान भटका दिया और लॉकर में रखी एक थैली चुपके से गायब कर दी, जिसमें सोने-चांदी के कीमती जेवर रखे थे। इस वारदात की पूरी तस्वीर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी किस तरह से चालाकी से चोरी की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0