मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के चंदेड़ी गांव में देर रात एक हादसा हो गया। हरिजन समाज की चौपाल का लिंटर गिरने से 55 वर्षीय देशवीर की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में तीन अन्य लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। यह चौपाल हरिजन समाज का सामुदायिक केंद्र है, जिसका उपयोग ग्रामीण सामाजिक और धार्मिक आयोजनों के लिए करते हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार, चौपाल का लिंटर मात्र 4-5 महीने पहले ही बनवाया गया था। इतने कम समय में ढांचा गिरने से निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। चश्मदीदों ने बताया कि देशवीर चौपाल के अंदर आराम कर रहे थे, तभी छत धंस गई। मलबे के नीचे देशवीर पूरी तरह दब गए, जबकि तीन अन्य युवक बाहर निकलने में सफल रहे। घायलों को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने उनकी चोटों को गंभीर नहीं बताया है। हादसे की सूचना मिलते ही बुढ़ाना थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सीओ गजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में निर्माण में लापरवाही सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि नया लेटर बनवाने में हजारों रुपये खर्च हुए थे, लेकिन ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग किया गया प्रतीत होता है। पुलिस ने मलबा हटाने के लिए जेसीबी बुलाई और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र कर रही है। एसपी देहात आदित्य बंसल ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। देशवीर किसान थे। उनके दो बेटे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही एसपी देहात आदित्य बंसल खुद घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली माही पुलिस द्वारा मृतक किसान का शौक पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है