छठ पूजा टेंडर में सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप:सोनभद्र की सभासद ने नगर विकास मंत्री से की शिकायत

Oct 28, 2025 - 00:00
 0
छठ पूजा टेंडर में सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप:सोनभद्र की सभासद ने नगर विकास मंत्री से की शिकायत
अनपरा नगर पंचायत की सभासद जुलेखा बानो ने नगर विकास व ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा को पत्र लिखकर छठ पूजा के टेंडर में सरकारी धन के दुरुपयोग और अनियमितता का आरोप लगाया है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग की है। गांधी नगर वार्ड की सभासद जुलेखा बानो ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि नगर पंचायत के ईओ और अध्यक्ष विश्राम प्रसाद बैसवार ने छठ पूजा के टेंडर कार्यों में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में भ्रष्टाचार की सारी हदें पार हो गई हैं और धार्मिक कार्यों में भी सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है।सभासद के अनुसार, अनपरा नगर पंचायत ने 11 वार्डों में छठ घाटों की साफ-सफाई के लिए 22 लाख 86 हजार 712 रुपये का टेंडर जारी किया है। आरोप है कि कई घाटों पर जहां नाममात्र के श्रद्धालु पूजा करते हैं, वहां भी भारी-भरकम राशि खर्च की गई है। इनमें वार्ड नंबर सात परासी (2,72,855 रुपये), वार्ड संख्या 21, 21 नंबर पुलिया डिबूलगंज (2,47,810 रुपये) और मालवीय नगर वार्ड नंबर 14 (2,91,500 रुपये) जैसे स्थान शामिल हैं। जुलेखा बानो ने यह भी बताया कि वार्ड नंबर दस में, जहां सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पूजा करते हैं, पिछले चार सालों से टेंडर नहीं किया जा रहा है। इस दोयम दर्जे के कार्य से लोगों में भारी आक्रोश है। उन्होंने मांग की है कि धर्म के नाम पर सरकारी धन की लूट करने वालों के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए। इस संबंध में नगर पंचायत की ईओ अपर्णा मिश्रा का कहना है कि परियोजना प्रबंधन की आपत्ति के कारण इस बार वार्ड नंबर दस का टेंडर नहीं किया गया है। वही समाजिक कार्यकर्त्ता एतकामूल हक रब्बानी का कहना है कि नगर पंचायत अपने फायदे के अनुसार नियम कायदे क़ानून बना रही है l

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0