छात्र का शव फंदे से लटका मिला:रुदौली में पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा, प्रेम प्रसंग-कलह की आशंका

Nov 10, 2025 - 19:00
 0
छात्र का शव फंदे से लटका मिला:रुदौली में पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा, प्रेम प्रसंग-कलह की आशंका
अयोध्या जिले के रुदौली कोतवाली क्षेत्र की रामनगर कॉलोनी में 11वीं कक्षा के एक छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फंदे से लटका मिला। यह घटना तब सामने आई जब छात्र की मां और बहन बाहर से घर लौटीं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। छात्र की पहचान रामनगर कॉलोनी निवासी युवराज सिंह पुत्र संतोष सिंह के रूप में हुई है। घटना के समय युवराज की मां और बहन किसी काम से घर से बाहर गई हुई थीं। उनके लौटने पर उन्होंने युवराज को फंदे से लटका देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी। रुदौली कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतारा। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला पारिवारिक कलह और प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के संबंध में कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा। फिलहाल, मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। युवराज के परिवार में एक भाई और एक बहन हैं। उनके पिता संतोष सिंह दिल्ली में मजदूरी करते हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद घर लौट रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0