मैनपुरी में करहल थाना क्षेत्र की पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया, उसकी पुत्री बाबूराम डिग्री कॉलेज करहल में बीएससी में पढ़ने जाती थी। आरोपी रितिक उर्फ छोटू पुत्र रजनेश बाल्मीकि जाटवान मेरी पुत्री को रास्ते में रोककर उसे पिस्टल दिखाकर अश्लील हरकतें करके छेड़खानी करता था। मेरी पुत्री मुस्कान को धमकी देता था कि अगर तूने अपने मां-बाप या भाइयों को बताया तो तुझे व तेरे बाप व भाइयों को गोली मारकर जान से मार देंगे। डर की वजह से मुस्कान ने हम लोगों को कुछ नहीं बताया। धीरे-धीरे रितिक मेरी पुत्री को धमकाकर ब्लैक मेल करके उसे लेटर भी देने लगा और उसमें लिखता था कि लेटर को पढ़कर फाड़ देना और लेटर का जवाब जरूर लिखना। अगर नहीं करेगी तो तेरे बाप व भाइयों को जान से मार देंगे। थाना करहल पर कई मुकदमे दर्ज हैं इस प्रकार मेरी पुत्री मुस्कान डर की वजह से हम लोगों से ये सब छिपाती रही। रितिक जिस पर थाना करहल पर कई मुकदमे दर्ज हैं। रितिक मोहल्ले में आये दिन अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों के साथ मारपीट करता है। जब यह बात मुझे पता चली, तब मुस्कान से पूछताछ की तब मुस्कान ने सारी बातें बताई। पीड़िता के परिजनों का कहना है कि उसके परिवार के लोग बहुत परेशान हैं। उनकी पुत्री भी बहुत परेशान है। अगर उनकी पुत्री ने आत्महत्या कर ली तो रितिक व इसकी मां पिता व बहन इसके जिम्मेदार होंगे। ये लोग खुलेआम धमकी दे रहे हैं। ये मेरे परिवार के साथ कोई भी संगीन घटना घटित कर सकते हैं।