बलरामपुर | राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खटनपारा सेवारी में बुधवार तड़के कोबरा सांप के डसने से 5 वर्षीय बच्ची सरस्वती की मौत हो गई। वह अपने मामा के घर छुट्टियां मनाने आई थी। सरस्वती ग्राम जसवंतपुर, थाना शंकरगढ़ निवासी थी। पिता का नाम परशु पहाड़ी कोरवा है। वह अपनी मां के साथ मामा के घर आई थी। बुधवार सुबह करीब 4 बजे वह किसी काम से बाहर निकली। तभी कोबरा ने उसे डस लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे तुरंत राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत से परिवार में मातम है। घटना की सूचना मिलते ही राजपुर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।