छोटे भाई ने रेप किया, बड़े ने घर जलाया:कानपुर में मेनगेट बंद कर आग लगाकर भागा था, पुलिस ने अरेस्ट किया

Dec 14, 2025 - 01:00
 0
छोटे भाई ने रेप किया, बड़े ने घर जलाया:कानपुर में मेनगेट बंद कर आग लगाकर भागा था, पुलिस ने अरेस्ट किया
गोविंद नगर में गुरुवार रात रेप पीड़िता के घर आग आरोपी के बड़े भाई ने ही लगाई थी। सीसीटीवी कैमरों की जांच में आरोपी की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने शनिवार को जेल में बंद आरोपी सुमित वर्मा के भाई ऋतिक वर्मा उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। किशोरी से रेप कर वीडियो वायरल किया था गोविंद नगर निवासी किशोरी का इलाके के सुमित वर्मा ने रेप के बाद उसका वीडियो बनाया था। विरोध पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। मामले की जानकारी होने पर परिजनों ने विरोध किया तो आरोपी युवक के घर वाले उग्र हो गए थे। पुलिस से शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेजा गया था। कोर्ट ने उसकी जमानत की याचिका भी खारिज कर दी थी। 75 दिनों से वह जेल में ही है। इसके बाद से आरोपी युवक के परिवार वाले धमका कर समझौते का दबाव बना रहे हैं। किशोरी की मां के मुताबिक, गुरुवार रात करीब पौने बारह बजे परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे, जबकि किशोरी बाहर के कमरे में सो रही थी। तभी आरोपी युवक का बड़ा भाई ऋतिक वर्मा उर्फ पप्पू पहुंचा और बोतल में पेट्रोल ले जाकर गेट से अंदर की छिड़क कर आग लगा दी। CCTV से हुई थी पहचान लपटें उठती देख परिजन बाहर निकलने के लिए भागे तो मेन गेट बाहर से बंद मिला। शोर गुल सुन पड़ोसी निकले और गेट खोलने के बाद पानी डालकर आग बुझाई। शुक्रवार सुबह घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो आरोपी के भाई की कद काठी का एक युवक घर की ओर जाते फिर भागते हुए कैद हुआ। गोविंद नगर कार्यवाहक थाना प्रभारी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी के भाई ऋतिक वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0