भास्कर न्यूज | फतेहपुर फतेहपुर प्रखंड सभागार में जनवितरण विक्रेताओं की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता गोदाम प्रबंधक कालिदास टुडू ने की। प्रखंड कृषि पदाधिकारी हरिपद रुई दास सहित सभी पंचायतों के जनवितरण विक्रेता एवं स्वयं सहायता समूह से जुड़े विक्रेता उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि राज्य स्तरीय जांच टीम 7 और 8 नवंबर को गोदामों का निरीक्षण करेगी,जबकि केंद्रीय जांच टीम 11 से 14 नवंबर तक खाद्यान्न आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन प्रणाली के तहत गुणवत्तापूर्ण भंडारण की स्थिति का मूल्यांकन करेगी। सिमलडूबी पंचायत के पाटनपुर गांव में विशेष जांच की जाएगी। अधिकारियों ने विक्रेताओं को निर्देश दिया कि वे विभागीय दिशानिर्देशों के अनुसार अपनी दुकानों की रंगाई करें तथा दैनिक खाद्यान्न भंडारण की स्थिति स्पष्ट रूप से अंकित करें। इसके अलावा सभी विक्रेताओं को धोती-साड़ी योजना की बकाया राशि जमा करने का निर्देश भी दिया गया। विक्रेताओं ने बैठक में अपनी समस्याएं भी रखी जिसमें जनवितरण विक्रेता संघ के अध्यक्ष कृष्ण चंद्र महतो और सचिव शिरोमणि यादव ने बताया कि विक्रेताओं ने छह माह पूर्व ही दुकानों की रंगाई और सूचना पट्ट का कार्य पूरा कर लिया था। परंतु बार-बार रंग बदलने के निर्देश से उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्यारह माह से विक्रेताओं को कमीशन का भुगतान नहीं हुआ है, जिससे धोती-साड़ी योजना की राशि जमा कर पाना कठिन हो गया है। संघ के पदाधिकारियों ने सरकार से मांग की कि शीघ्र कमीशन का भुगतान किया जाए ताकि विक्रेताओं की आर्थिक समस्या का समाधान हो सके। बैठक में सुनील सिंह, विकास कुमार मोदी, मनोज महतो, आरती सुदन महतो, तपन गण, सुनीति हांसदा, हेमलाल मुर्मू, अमित मंडल सहित बड़ी संख्या में विक्रेता उपस्थित थे।