कासगंज के सोरो कोतवाली क्षेत्र में जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। ग्राम तुमरिया की रूपवती ने बीजेपी नेता डीएस लोधी उर्फ देवेंद्र लोधी सहित 10 लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, आरोपी डीएस लोधी और उनके साथी लाठी-डंडे, राइफल, दोनाली बंदूक और रिवॉल्वर लेकर मौके पर पहुंचे। डीएस लोधी ने रूपवती के पति मोहरपाल पर गोली चलाई। गोली उनके जेब में रखे मोबाइल फोन को क्षतिग्रस्त कर गई। खेत पर अवैध निर्माण कराने का प्रयास आरोपी ट्रैक्टर-ट्रॉली में निर्माण सामग्री लेकर शिकायतकर्ता के खेत पर अवैध निर्माण करने का प्रयास कर रहे थे। रूपवती के विरोध करने पर लोधी ने उनके साथ मारपीट की। आसपास के किसानों के पहुंचने पर लोधी ने रिवॉल्वर से फायरिंग की। कई किसानों को चोटें आईं और उनके मोबाइल फोन छीन लिए गए। बीजेपी नेता डीएस लोधी ने आरोपों को खारिज किया है। उनका कहना है कि उनकी छवि खराब करने के लिए झूठा मामला दर्ज कराया गया है। लोधी ने फायरिंग से इनकार किया है। वे इस मामले को लेकर सोमवार को एसपी से मिलेंगे।