जमीन विवाद में मां-बाप और बेटे को पीटा:कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से किया वार, तीनों की हालत नाजुक

May 22, 2025 - 00:00
 0
जमीन विवाद में मां-बाप और बेटे को पीटा:कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से किया वार, तीनों की हालत नाजुक
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के बेलहनी गांव में सरकारी तालाब की जमीन को लेकर हुए विवाद में एक परिवार पर जानलेवा हमला किया गया। मंगलवार रात साढ़े आठ बजे की घटना में शंकर, उनकी पत्नी रामपती और बेटे संदीप को गंभीर चोटें आईं। रामपती के अनुसार, सरकारी तालाब की जमीन पर उनका लंबे समय से कब्जा था। मंगलवार रात उनके देवर राजकुमार, अनिल और उनके परिवार के सदस्य शिल्पा, प्रिया, अमित और राजेश ने जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी और सरिया से हमला कर दिया। स्थानीय लोगों की आवाज सुनकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। एसीपी रजनीश वर्मा और प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की। घायलों को पहले सीएचसी ले जाया गया, जहां से उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। बुधवार को ट्रॉमा सेंटर से छुट्टी मिलने के बाद पीड़ित परिवार ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने रामपती की शिकायत पर छह आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0