जलालाबाद में पानी पीने को लेकर मारपीट:दुकानदार ने युवक पर किया चाकू से हमला, उंगली कटी और टूटी

Sep 25, 2025 - 15:00
 0
जलालाबाद में पानी पीने को लेकर मारपीट:दुकानदार ने युवक पर किया चाकू से हमला, उंगली कटी और टूटी
शाहजहांपुर के जलालाबाद में गुरुवार सुबह एक सरकारी वाटर कूलर पर पानी पीने को लेकर विवाद हो गया। जलालाबाद के परशुरामपुरी मोहल्ला गोस नगर निवासी दुर्गेश ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दुर्गेश ने बताया कि वह सुबह टहलने के बाद ब्लॉक कार्यालय के पास वाटर कूलर से पानी पीने लगे। वहां समोसा बेचने वाले सन्नू पुत्र मुरारी लाल ने उन्हें पानी पीने से मना किया। दुर्गेश ने जब कहा कि यह सरकारी टंकी है और कोई भी पानी पी सकता है, तो सन्नू ने पानी की लाइन बंद कर दी। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। सन्नू ने दुर्गेश को लात-घूंसों से पीटा और चाकू से हमला कर दिया। हमले में दुर्गेश की एक उंगली कट गई और एक उंगली टूट गई। उनके शरीर पर कई जगह चाकू के निशान हैं। पुलिस ने घायल दुर्गेश को उपचार और मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद भेज दिया है। आरोपी सन्नू की तलाश जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0