जहरीला पदार्थ खाने से युवती की मौत:कानपुर देहात में इलाज के दौरान गई जान, परिजनों में मचा कोहराम

Oct 25, 2025 - 21:00
 0
जहरीला पदार्थ खाने से युवती की मौत:कानपुर देहात में इलाज के दौरान गई जान, परिजनों में मचा कोहराम
कानपुर देहात के सटटी थाना क्षेत्र में घरेलू कलह के चलते एक 28 वर्षीय महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इलाज के दौरान शनिवार देर शाम कानपुर के हैलट अस्पताल में उसकी मौत हो गई। घटना राजपुर ब्लॉक के अफसरिया की मड़ैया गांव में शुक्रवार को हुई थी। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को रजनी पत्नी गोविंद (28) ने घर में किसी बात पर हुए झगड़े के बाद जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर पुखरायां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे मौजूद डाक्टर अनूप सचान ने भी इस बात की पुष्टी की जहरीले पदार्थ के सेवन से महिला की हालत गंभीर थी जिसको प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। शनिवार देर शाम हैलट अस्पताल पहुंचते ही रजनी ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शनिवार को दिनभर हंगामा किया। सूचना मिलने पर सटटी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और सूझबूझ से परिजनों को शांत कराया। मृतक रजनी के पीछे उसके 7 वर्षीय पुत्र मितांश और 5 वर्षीय पुत्री आरजू हैं। सास गंगाजली और ससुर कैलाश का भी बुरा हाल है। इस संबंध में सटटी थाना प्रभारी देवनारायण द्विवेदी ने बताया कि दोनों पक्षों को समझाया गया है और प्रार्थना पत्र मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0