जहानाबाद में चोरी का मामला:पूर्णागिरि मेले से लौटे परिवार के घर से नगदी और जेवर चोरी, 3 आरोपी पकड़े

May 24, 2025 - 18:00
 0
जहानाबाद में चोरी का मामला:पूर्णागिरि मेले से लौटे परिवार के घर से नगदी और जेवर चोरी, 3 आरोपी पकड़े
पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र में एक चोरी का मामला सामने आया है। खमरियापुल निवासी जमुना प्रसाद के घर से नगदी और जेवरात की चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जमुना प्रसाद 19 मई को अपने परिवार के साथ पूर्णागिरि मेले से लौटे थे। घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि ताला टूटा हुआ था और घर से नगदी व जेवरात गायब थे। पीड़ित ने 22 मई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव और अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया के निर्देशन में पुलिस ने कार्रवाई की। 24 मई को मुखबिर की सूचना पर खमरिया पुल के पास से तीन आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों की पहचान रामकिशन पुत्र भगवान दास, अर्जुन पुत्र ठाकुरदास और जितेंद्र पुत्र मोहन के रूप में हुई है। तीनों खमरियापुल के रहने वाले हैं। आरोपियों से दो लॉकेट, एक मंगलसूत्र और 2,650 रुपए नगद बरामद हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है। थाना जहानाबाद में धारा 305(ए)/317(2)/331(4) BNS के तहत मामला दर्ज है। थाना अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से चोरी का सामान बरामद कर लिया है। सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0