जाणता राजा महा नाट्य का भव्य समापन:शिवाजी महाराज के आदर्शों की गूंज, उमड़ा जन सैलाब

Oct 10, 2025 - 03:00
 0
जाणता राजा महा नाट्य का भव्य समापन:शिवाजी महाराज के आदर्शों की गूंज, उमड़ा जन सैलाब
आगरा के कलाकृति कन्वेंशन सेंटर में विगत पांच दिनों से चल रहे ‘जाणता राजा’ महा नाट्य का समापन समारोह भव्यता और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे आयोजन स्थल श्रद्धा और उत्साह से भर गया। महा नाट्य में शिवाजी महाराज के गौरवशाली जीवन, माता जिजाबाई की प्रेरणा और हिंदवी स्वराज्य की स्थापना का अद्भुत मंचन किया गया। दर्शक भावविभोर हो उठे और पूरा वातावरण भक्ति और वीर रस से भर गया। समापन सत्र में नाट्य के सभी प्रमुख पात्रों का सम्मान किया गया। शिवाजी महाराज, जीजाबाई, समर्थ गुरु रामदास, अफजल खान, तानाजी मालुसरे, शाहजी राजे, सांभाजी, तथा अन्य पात्रों ने अपने अभिनय से ऐतिहासिक चरित्रों को सजीव कर दिया। शिवाजी महाराज के पात्र में महेश ने अपने सशक्त अभिनय, प्रभावशाली संवाद शैली और भावपूर्ण अभिव्यक्ति से दर्शकों का मन मोह लिया। उनकी प्रस्तुति केवल अभिनय नहीं, बल्कि शिवाजी महाराज की कथा को जनमानस तक पहुँचाने का जीवंत माध्यम बन गई। संस्थापक डॉ आशीष गौतम भैया ने घोषणा की कि पांच साल बाद फिर ‘जाणता राजा’ महा नाट्य का मंचन आगरा में होगा, ताकि शिवाजी महाराज की वीरता और आदर्श नई पीढ़ी तक पहुंच सके। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य और योगेंद्र उपाध्याय, साधना श्रीजी महेश्वरी, प्रदेश महामंत्री संतोष सिंह, संस्थापक डॉ आशीष गौतम भैया, सांसद जगदंबिका पाल, विधायक फर्रुखाबाद नागेंद्र सिंह राठौड़ आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0