जान जोखिम में डालकर स्टंट, VIDEO:33 हजार वोल्ट की लाइन के खंभे पर युवक ने किया चिनअप, 40 फीट थी उंचाई

May 29, 2025 - 15:00
 0
जान जोखिम में डालकर स्टंट, VIDEO:33 हजार वोल्ट की लाइन के खंभे पर युवक ने किया चिनअप, 40 फीट थी उंचाई
अमेठी में एक युवक ने अपनी जान जोखिम में डालकर खतरनाक स्टंट किया। मुंशीगंज थाना क्षेत्र के सरैया गांव में एक युवक 33 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के खंभे पर चढ़ गया। जमीन से करीब 40 फीट की ऊंचाई पर उसने चिनअप किया। युवक ने इस खतरनाक स्टंट का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। मुंशीगंज थाना प्रभारी शिवकांत त्रिपाठी ने बताया कि अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। युवक की पहचान में जुटी पुलिस पुलिस के अनुसार, इस तरह का स्टंट करना जानलेवा साबित हो सकता था। अगर युवक का हाथ छूट जाता तो उसकी मौत निश्चित थी। पुलिस युवक की पहचान करने में जुटी है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अमेठी में युवाओं द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए इस तरह के खतरनाक स्टंट करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0