जालौन में सोमवार देर रात पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने एक बड़े फेरबदल में कई थानाध्यक्षों और कोतवालों की जिम्मेदारियां बदल दीं। यह कार्रवाई सीधे तौर पर दो संवेदनशील मामलों से जुड़ी मानी जा रही है। नदीगांव थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश तिवारी का अधीनस्थों को गाली देते हुए ऑडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद उनकी कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में थी। एसपी ने उन्हें तत्काल लाइनहाजिर कर दिया। वहीं, पूर्व विधायक से जुड़े एक कर्मचारी की हत्या के मामले में कुछ आरोपितों को छोड़ने को लेकर घिरी कोंच कोतवाली की कार्यशैली पर भी सवाल उठे। इसके बाद कोतवाल विजय कुमार पांडेय को पद से हटा कर साइबर क्राइम थाना का अतिरिक्त निरीक्षक बनाया गया। नए थानाध्यक्षों की तैनाती चौकी स्तर पर भी बदलाव