जालौन की चुर्खी थाना पुलिस ने बुधवार देर रात बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने ग्राम सोहरापुर में दबिश देकर बंद पड़े एक मकान से भारी मात्रा में अवैध आतिशबाजी का जखीरा बरामद किया। पुलिस टीम ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुख्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। बरामद आतिशबाजी की अनुमानित कीमत करीब 23 लाख रुपये बताई जा रही है। जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि 27 अगस्त को चुर्खी पुलिस क्षेत्र में अपराध रोकथाम और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सोहरापुर में बृजराज पुत्र हरीप्रसाद के मकान में भारी मात्रा में पटाखों का अवैध भंडारण किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और मकान के बाहरी कमरे से 310 प्लास्टिक बंडल में पैक करीब 1,48,000 पटाखा माचिस बरामद की। पुलिस ने मौके से शदरे आलम पुत्र अब्दुल शहीद (निवासी ग्राम बिनौरावैद्य, थाना चुर्खी) से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि वह अपने साथी हीरालाल पुत्र रामभरोसे निवासी ग्राम औंता थाना चुर्खी(जिसके नाम पर लाइसेंस है) के साथ मिलकर यह धंधा कर रहा था। दोनों ने बताया कि मकान मालिक बृजराज अपने परिवार सहित बाहर रहते हैं और उन्होंने घर की देखरेख का जिम्मा उन्हें दिया था। इस भरोसे का फायदा उठाकर दोनों ने मकान में अवैध पटाखा भंडारण शुरू कर दिया था। आरोपी आतिशबाजी को बाहर बेचने की तैयारी कर रहे थे। मौके से फरार आरोपी हीरालाल की तलाश में पुलिस ने टीमों का गठन कर लिया है। उसके जल्द गिरफ्तारी की बात एसपी द्वारा कही जा रही है। चुर्खी थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा अपराध संख्या 95/2025 धारा 5/9 (बी) विस्फोटक अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। बरामदगी के विवरण में 310 प्लास्टिक पैकेट/डिब्बों में करीब 1,48,000 अवैध पटाखा माचिस शामिल है। फिलहाल पुलिस अन्य जिलों से भी आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।