जालौन में एक सहायक अध्यापक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। यह घटना सोमवार, 29 दिसंबर को सुबह करीब 10 बजे हुई। 55 वर्षीय अनुरुद्ध पाल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वे माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुरा स्थित केपीएच जूनियर हाई स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल अनुरुद्ध पाल को परिजन तत्काल राजकीय मेडिकल कॉलेज, उरई ले जा रहे थे। हालांकि, उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उनकी मौत की खबर से परिवार में शोक का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही संबंधित थाना पुलिस, उच्चाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आत्महत्या के कारणों की पड़ताल की जा रही है। इस बीच, मृतक के बड़े पुत्र कमलेंद्र पाल ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता को लंबे समय से विद्यालय प्रबंधन द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। कमलेंद्र के अनुसार, उन पर अनावश्यक दबाव बनाया जाता था, जिससे वे तनाव में रहते थे। परिजनों का आरोप है कि इसी मानसिक प्रताड़ना के कारण अनुरुद्ध पाल ने यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस का कहना है कि परिजनों के आरोपों के आधार पर जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।