जालौन में जुआ खेलते पकड़े गए 13 लोग:मैरिज होम के पास छापेमारी में 3.85 लाख रुपए समेत 12 मोबाइल जब्त

Jun 7, 2025 - 21:00
 0
जालौन में जुआ खेलते पकड़े गए 13 लोग:मैरिज होम के पास छापेमारी में 3.85 लाख रुपए समेत 12 मोबाइल जब्त
जालौन में अवैध जुआ और सट्टा गतिविधियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के निर्देश पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में उरई कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर राठ रोड स्थित ओवर ब्रिज के पास बने वैष्णवी मैरिज होम के सामने खाली स्थान पर छापा मारा, जहां कई लोग लाइट की रोशनी में ताश पर जुआ खेलते पकड़े गए। 52 ताश के पत्तों सहित चार गड्डी जब्त छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में राजकुमार पुत्र कढोरे लाल, महेश कुमार पुत्र घनश्यामदास सोनी, प्रदीप दीक्षित पुत्र नमो नारायण, राजकुमार राजपूत उर्फ रोहित पुत्र विजय सिंह, किरन कुमार पुत्र लक्ष्मी प्रसाद, दीपक कुमार पुत्र अनिल कुमार, गोपाल यादव पुत्र चंद्रभान यादव, विजय आनंद उर्फ गुड्डू पुत्र रामअवतार, नीलेश पटेल पुत्र स्व. देवेन्द्र सिंह, महेन्द्र प्रताप तिवारी, विवेक शिवहरे, विजय पाल और दीपक कुशवाहा शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से जुए की मालफड़ के रूप में 3,69,050 रुपए तथा जामातलाशी में 15,950 रुपए नकद बरामद किए हैं। कुल बरामद रकम 3.85 लाख रुपए है। इसके अतिरिक्त पुलिस ने 12 मोबाइल फोन, 52 ताश के पत्तों सहित चार गड्डी भी जब्त की हैं। कोतवाली उरई में धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा कि जिले में जुआ, सट्टा और अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0