जालौन जिले के माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक 13 वर्षीय किशोरी से रेप की कोशिश की गई। इस घटना को गांव के ही एक युवक ने अंजाम दिया, जिसके बाद पीड़िता के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और छेड़खानी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने अपने परिजनों को बताया कि गांव के ही रहने वाले माखन नामक युवक ने उसे अकेले पाकर इस घिनौनी हरकत को अंजाम देने की कोशिश की। किशोरी ने किसी तरह खुद को बचाया और तुरंत घर पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई। पुलिस मामले की जांच में जुटी यह सुनकर परिजन आक्रोशित हो गए और बिना देरी किए पीड़िता को लेकर माधौगढ़ कोतवाली पहुंचे। कोतवाली में उन्होंने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायत दर्ज की। माधौगढ़ कोतवाली के प्रभारी विकेश बाबू ने बताया कि आरोपी माखन के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (छेड़खानी) और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश हो रही शिकायत के बाद पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा है ताकि घटना से जुड़े सभी सबूत जुटाए जा सकें। वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है और उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द ही कानून की गिरफ्त में होगा और उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। इस घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है, और ग्रामीण आरोपी के लिए सख्त सजा की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा।