जालौन में प्राचीन शिव मंदिर में तोड़फोड़:शिवलिंग उखाड़ा, गुंबद तोड़ा; पुलिस ने जांच शुरू की

Nov 4, 2025 - 18:00
 0
जालौन में प्राचीन शिव मंदिर में तोड़फोड़:शिवलिंग उखाड़ा, गुंबद तोड़ा; पुलिस ने जांच शुरू की
जालौन के एट क्षेत्र में अराजक तत्वों ने एक प्राचीन शिव मंदिर को क्षतिग्रस्त कर धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाई है। मामला थाना एट क्षेत्र के सेई मोजे का है, जहां देर रात अज्ञात लोगों ने खेत में बने करीब सौ वर्ष पुराने शिव मंदिर की शिवलिंग उखाड़ दी और मंदिर की गुम्बद को भी तोड़ दिया। घटना से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। जानकारी के अनुसार, खेत मालिक मनीराम पांचाल, निवासी एट, जब दोपहर में अपने खेतों में फसल देखने पहुंचे, तो मंदिर की हालत देख सन्न रह गए। उन्होंने देखा कि मंदिर के भीतर शिवलिंग उखाड़ी गई है और चारों ओर मिट्टी फैली पड़ी है। मंदिर का गुम्बद भी क्षतिग्रस्त था। कुछ ही देर में घटना की सूचना पूरे इलाके में फैल गई, जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और रोष व्यक्त करने लगे। मनीराम पांचाल ने बताया कि यह मंदिर करीब एक सदी पुराना है और गांववासियों की गहरी आस्था का केंद्र है। मंदिर के पास एक पुराना कुआं भी है, जिसके समीप लगभग दो माह पहले भी अराजक तत्वों द्वारा संदिग्ध खुदाई की गई थी। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि किसी ने चोरी या अंधविश्वास के चलते यह हरकत की है। सूचना मिलते ही एसआई सुमित कुमार पांडेय और एसआई कौशलेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। एट के प्रभारी पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। मंदिर एकांत खेत में स्थित है, जहां कुछ लोगों ने खुदाई कर नुकसान पहुंचाया है। मामले की जांच की जा रही है, और दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0