जालौन के माधौगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगरा कस्बे में शराब की दुकान पर पहुंचकर एक युवक द्वारा स्वयं को रेंढर थाने का थाना इंचार्ज बताकर सेल्समैन को फोन कर धमकी दिए जाने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल ऑडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है, साथ ही जिस युवक ने फर्जी थाना इंचार्ज बनकर सेल्समैन को धमकाया है, उसकी गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम गठित कर दी है, जिससे उसको गिरफ्तार किया जा सके। लेकिन वायरल ऑडियो की दैनिक भास्कर पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के अनुसार, धमकी देने वाला युवक खुद को रेंढर थाना प्रभारी बताता हुआ शराब के ठेके पर काम करने वाले सेल्समैन को फोन पर डराने-धमकाने की कोशिश करता है। ऑडियो में युवक दबंगई भरे लहजे में बात करते हुए अपने आप को रेंढर थाने का SHO बताता है और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देता सुनाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि धमकी देने वाला युवक किरवाहा गांव का निवासी है और ऑडियो में अपने आपको डॉक्टर प्रेमचंद, रेंढर थाने का SHO बता रहा है। वही जिस युवक को धमकी दी जा रहे है उ युवक की पहचान मोहित यादव के रूप में हुई है, जो बंगरा कस्बे में शराब के ठेके पर सेल्समैन का काम देख रहा है। मोहित यादव का आरोप है कि उसे फोन पर थाना इंचार्ज बनकर लगातार धमकाया गया, जिससे वह मानसिक रूप से भयभीत हो गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित ने पूरे घटनाक्रम की शिकायत उच्च पुलिस अधिकारियों से की, साथ ही वायरल ऑडियो भी साक्ष्य के रूप में उपलब्ध कराया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने तत्काल मामले का संज्ञान लिया है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि धमकी देने वाला युवक किसी भी प्रकार से पुलिस विभाग से संबंधित नहीं है। अधिकारियों ने इसे पुलिस की छवि धूमिल करने और कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाला गंभीर अपराध बताया है। वही पुलिस कॉल डिटेल्स और ऑडियो की सत्यता की तकनीकी जांच की जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी ने पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है या नहीं। जालौन के एसपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार का कहना है कि जल्द ही आरोपी को चिह्नित कर उसके खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी