जालौन में मासूम की सर्पदंश से मौत:मूंगफली उठाते सांप ने डंसा, घर के आंगन में खेलते समय हुआ हादसा

Oct 28, 2025 - 18:00
 0
जालौन में मासूम की सर्पदंश से मौत:मूंगफली उठाते सांप ने डंसा, घर के आंगन में खेलते समय हुआ हादसा
जालौन के कदौरा थाना क्षेत्र के चंदरसी गांव में मंगलवार को सर्पदंश से मासूम की मौत हो गई। यह घटना घर के आंगन में मूंगफली उठाते समय हुई, जब एक सांप ने उसे डंस लिया। इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया। चंदरसी निवासी राममिलन का पुत्र नयंश अपने घर के आंगन में खेल रहा था। खेलते हुए वह कमरे में रखे गेहूं के कोठार के पास पहुंचा। जहां कुछ मूंगफली गिरी हुई थीं। नयंश उन्हें उठाने लगा, तभी कुछ मूंगफली कोठार के नीचे चली गईं। जैसे ही उसने उन्हें निकालने के लिए हाथ अंदर डाला। वहां बैठे सांप ने उसके हाथ में डंस मार दिया। सांप के डंसते ही बच्चा जोर से चीखने लगा। उसकी चीख सुनकर मां गोमती देवी और पिता राममिलन मौके पर पहुंचे। परिजन तुरंत उसे कदौरा सीएचसी ले गए। वहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उरई मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान नयंश की मौत हो गई। पिता राममिलन और बड़ा भाई ऋतिक गहरे सदमे में हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0