जालौन में ​​​​​​​विवाहिता ने की आत्महत्या:फंदे से लटता मिला शव, परिवार के लोग गए थे खेत

Aug 6, 2025 - 18:00
 0
जालौन में ​​​​​​​विवाहिता ने की आत्महत्या:फंदे से लटता मिला शव, परिवार के लोग गए थे खेत
जालौन के सिरसा कलार क्षेत्र के ग्राम नियामतपुर में बुधवार को एक दुखद घटना सामने आई। यहां 20 वर्षीय विवाहिता सोनल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। जानकारी के अनुसार, सोनल बुधवार सुबह अपने घर पर अकेली थी। सुबह करीब 8 बजे उसने अपने पति सत्येंद्र, सास उर्मिला देवी और ससुर प्रेमचंद के साथ नाश्ता किया। इसके बाद तीनों खेत पर चले गए। लगभग 9:30 बजे जब परिवार के लोग खेत से वापस लौटे, तो घर के अंदर से दो माह की बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। कमरे में पहुंचने पर उन्होंने देखा कि सोनल फांसी के फंदे पर झूल रही थी। यह देखकर घर में कोहराम मच गया। परिजन तुरंत सोनल को गांव के एक नर्सिंग होम लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना सिरसा कलार थाना क्षेत्र के नियामतपुर पुलिस चौकी को दी गई। चौकी प्रभारी शिवम सिंह मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। सोनल की शादी करीब दो साल पहले सत्येंद्र से हुई थी। उसका मायका कानपुर देहात के थाना राजपुर क्षेत्र के गांव कमलपुर नवीपुर में है। घटना की जानकारी उसके माता-पिता को दे दी गई है। सोनल की मौत के बाद उसकी नवजात बच्ची मां की गोद के लिए बिलख रही है। परिवार के सदस्य शोक में डूबे हैं और गांव में मातम छाया हुआ है। पुलिस के अनुसार, अभी तक मायके पक्ष से कोई शिकायत नहीं मिली है। चौकी प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0