जालौन में शुक्रवार दोपहर एक दुर्घटना में 5 लोग घायल हो गए। कुरारा से जालौन के कदौरा की ओर जा रहा ऑटो ग्राम बागी के पास हाईवे पर पलट गया। सड़क पर अचानक एक भैंस के आ जाने से चालक ने वाहन का नियंत्रण खो दिया। दुर्घटना में छोटेलाल, गीता, संतोषी, सोमवती और मनीष घायल हुए। स्थानीय लोगों ने पलटे हुए ऑटो से यात्रियों को बाहर निकाला। डायल-112 पर सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। चालक की तलाश जारी है सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मनीष, संतोषी और गीता को गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। अन्य दो घायलों का इलाज सीएचसी में जारी है। थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया है। चालक की तलाश की जा रही है। पीड़ित पक्ष की शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।