जिम में हिस्सेदारी के विवाद में फायरिंग:जिम संचालक को हाथ और पेट में लगी गोली, दो आरोपी फरार

May 28, 2025 - 21:00
 0
जिम में हिस्सेदारी के विवाद में फायरिंग:जिम संचालक को हाथ और पेट में लगी गोली, दो आरोपी फरार
मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र में बुधवार को फिटनेस फ्यूजन जिम के संचालक नीतीश पर फायरिंग की गई। जिम में मौजूद नीतीश को दो बाइक सवार युवकों ने बाहर बुलाया। बाहर आते ही उन्होंने नीतीश पर गोलियां चला दीं। गोलियां नीतीश के हाथ और नाभि के नीचे लगीं। घायल अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। पीड़ित के पिता राजीव ने बताया कि बुढ़ीनाकला के रहने वाले आदेश का बेटा पारस और धर्मपाल का बेटा विशाल काफी समय से जिम में हिस्सेदारी की मांग कर रहे थे। इसी विवाद में उन्होंने यह वारदात की। फायरिंग के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0