जेईई एडवांस्ड रिजल्ट:8 साल में पहली बार 30% से ज्यादा छात्र क्वालिफाई, कोटा के राजित ने टॉप किया

Jun 3, 2025 - 07:00
 0
जेईई एडवांस्ड रिजल्ट:8 साल में पहली बार 30% से ज्यादा छात्र क्वालिफाई, कोटा के राजित ने टॉप किया
जेईई (एडवांस्ड) 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस साल 18 मई को आयोजित परीक्षा में 1.80 लाख छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 54,378 ने सफलता हासिल की है। यानी इस बार हर तीन में से एक छात्र ने आईआईटी में एंट्री के लिए क्वालिफाई किया है। इस बार 30.14% छात्र क्वालिफाई हुए हैं, जो पिछले 8 वर्षों में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 2017 में 31.99% (1.59 लाख में से 51,040) छात्र सफल हुए थे। एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट, कोटा में पढ़े और कोटा के ही रहने वाले राजित गुप्ता ने ऑल इंडिया टॉप किया है। वहीं, सक्षम जिंदल दूसरी रैंक पर हैं। सक्षम हिसार (हरियाणा) के हैं, लेकिन तैयारी कोटा में ही की है। राजित को 360 में 332 अंक मिले हैं, जो पिछले साल के टॉपर से 23 कम हैं। टॉप रैंक पाने वाली महिला उम्मीदवार देवदत्ता माझी रहीं, जो आईआईटी खड़गपुर जोन से हैं। उन्होंने 312 अंक प्राप्त किए और ऑल इंडिया रैंक 16 हासिल की। इस साल जनरल कैटेगरी का कटऑफ 74 रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 35 अंक कम है। इसके साथ ही सभी वर्गों के कटऑफ में भी गिरावट देखी गई है। इसका प्रमुख कारण यह है कि इस बार रिकॉर्ड 1.80 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इस साल 41,337 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थीं, जिनमें से 9,404 सफल रहीं। यानी कुल महज 17.3% लड़कियां सफल रही। लड़कियां टॉप-15 में जगह नहीं बना पाईं। ​मन हो, तभी पढ़ता था: राजित "टॉपर राजित ने कहा कि पढ़ाई के लिए सख्त शेड्यूल का पालन नहीं करता था, क्योंकि इससे अनावश्यक दबाव बनता है। मैं तभी पढ़ता था जब मन करता था। लेकिन जितने समय पढ़ता हूं, अच्छे से पढ़ता हूं। कठिन पेपर का नतीजा; इस साल 40 छात्रों के ही 300 से ज्यादा अंक, पिछले साल ऐसे 101 थे आईआईटी जेईई एडवांस-2025 में फिजिक्स व मैथ्स का पेपर कठिन था। असर रिजल्ट में दिखा। इस बार जेईई एडवांस में रैंक-1 हासिल करने वाले राजित गुप्ता ने 360 में से 332 अंक हासिल किए। 2024 के रिजल्ट में वेद लाहोटी ने 355 अंक प्राप्त किए थे, जो जेईई एडवांस में अब तक सर्वाधिक हैं। पिछले साल 7 छात्रों ने 332 से अधिक अंक हासिल किए थे। जेईई मेंस में 24 छात्रों ने 100 अंक हासिल किए थे। इन 24 छात्रों में राजित गुप्ता ने पहली रैंक हासिल की थी। राजित के पिता दीपक भी 1994 में यहां की काेचिंग के रेगुलर स्टूडेंट रह चुके हैं। तब आरपीईटी में उनकी 48वीं रैंक थी। राजस्थान ने 13 साल में देश में सर्वाधिक 4 टॉपर दिए पहली बार कोटा के स्थानीय निवासी राजित गुप्ता टॉपर बने हैं। जेईई एडवांस्ड के 2013 से अब तक 4 टॉपर्स राजस्थान ने दिए हैं। टॉप-10 में सबसे अधिक चार छात्र आईआईटी दिल्ली जोन के हैं। इस जोन में राजस्थान के बड़े शहर जयपुर, जोधपुर, कोटा आदि आते हैं। इस साल तीन छात्रों के मैथ्स में फुल मार्क्स हैं। फिजिक्स-केमिस्ट्री में किसी को फुल मार्क्स नहीं मिले हैं। जेईई एक्सपर्ट आशीष अरोड़ा ने बताया, पिछले 5 साल में पहली बार फिजिक्स में इंटरनेशनल रिसर्च पेपर से सवाल आए जो स्टूडेंट्स को समझ नहीं आए इसलिए फिजिक्स सबसे कम स्कोरिंग विषय रहा। राजस्थान से टॉपर 2025 राजित गुप्ता 2021 मृदुल अग्रवाल 2016 अमन बंसल 2014 चित्रांग मुर्दिया

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0