जॉब एजुकेशन बुलेटिन:AIIMS में 149 भर्तियां, SEBI में ग्रेड A की 110 वैकेंसी; IBPS भर्ती का फर्जी नोटिफिकेशन वायरल

Oct 31, 2025 - 20:00
 0
जॉब  एजुकेशन बुलेटिन:AIIMS में 149 भर्तियां, SEBI में ग्रेड A की 110 वैकेंसी; IBPS भर्ती का फर्जी नोटिफिकेशन वायरल
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात AIIMS और SEBI में भर्ती शुरू होने की। करेंट अफेयर्स में जानकारी भारत अमेरिका के बीच हुई डिफेंस डील समेत अन्य खबरों की। टॉप स्टोरी में बात NCERT स्कूल सिलेबस में आयुर्वेद के चैप्टर जोड़ने और IBPS वैकेंसी का फेक नोटिफिकेशन वायरल होने की। करेंट अफेयर्स 1. भारत और अमेरिका ने 10 साल के लिए डिफेंस डील की 31 अक्टूबर को भारत और अमेरिका ने 10 साल के लिए डिफेंस डील साइन की। 2. गेंदबाज जेम्स एंडरसन को नाइटहुड की उपाधि मिली इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को नाइटहुड यानी ‘सर’ की उपाधि मिली। ब्रिटिश शाही परिवार में प्रिंसेस ऐन ने विंडसर कैसल में रखे गए एक कार्यक्रम में जेम्स एंडरसन को नाइटहुड की उपाधि दी। 3. ब्रिटेन के किंग चार्ल्स ने एंड्रयू प्रिंस से खिताब छीना 30 अक्टूबर को ब्रिटेन के किंग चार्ल्स ने अपने छोटे भाई एंड्रयू से उनका प्रिंस का खिताब छीन लिया है। और उन्हें उनके विंडसर स्थित घर से भी बाहर निकाल दिया है। 4. खुशी ने एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड जीता 30 अक्टूबर को पिथौरागढ़ की खुशी चंद ने अंडर-17 बॉक्सिंग में 44-46 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड जीता। टॉप जॉब्स 1. AIIMS रायबरेली ने सीनियर रेजिडेंट की भर्ती निकाली ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रायबरेली की ओर से सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aiimsrbl.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अगर आपको आवेदन में कोई दिक्कत आती है तो आप ईमेल आईडी recruitment.aiimsrbl@gmail.comऔर 0535-2704415 पर संपर्क कर सकते हैं। 2. SEBI ने ग्रेड A ऑफिसर की वैकेंसी निकाली भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने ग्रेड A ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अक्टूबर से शुरू हो गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sebi.gov.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें... टॉप जॉब्स 1. सोशल मीडिया पर IBPS का फेक नोटिफिकेशन वायरल नोटिफिकेशन वायरल होने के बाद IBPS ने नोटिस जारी कर कहा कि उसका बाहरी एजेंट या कंसल्टेंसी से कोई संबंध नहीं है और कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ही सभी जानकारी वेरिफाई करें। इंस्टीट्यूट के नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुछ लोग IBPS भर्ती से जुड़े होने का दावा कर रह हैं, लेकिन ये झूठा है। IBPS कोई भी बाहरी व्यक्ति, एजेंट या कंसल्टेंसी उसकी भर्ती या सिलेक्शन प्रोसेस में के लिए ऑथराइज्ड नहीं है। 2. NCERT ने आयुर्वेद को स्कूल सिलेबस में शामिल किया है NCERT ने स्कूल की किताबों में अब दो बड़े बदलाव करते हुए क्लास 6 से 8वीं तक की किताबों में आयुर्वेद शामिल किए हैं। कक्षा 6 की किताब में आयुर्वेद के 20 सिद्धांत शामिल होंगे। जबकि कक्षा 8 में आयुर्वेद शरीर, मन और पर्यावरण का संतुलन शीर्षक से नया चैप्टर जोड़े जाएंगे। इसके अलावा कक्षा 3 के सिलेबस में AI जोड़ने के फ्रेमवर्क पर भी काम शुरू कर दिया गया है। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0