जॉब एजुकेशन बुलेटिन:BSF में 3,588 भर्ती; EPFO में 230 वैकेंसी; NEET UG काउंसलिंग पर रोक लगाने की मांग खारिज

Jul 23, 2025 - 20:00
 0
जॉब  एजुकेशन बुलेटिन:BSF में 3,588 भर्ती; EPFO में 230 वैकेंसी; NEET UG काउंसलिंग पर रोक लगाने की मांग खारिज
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात BSF में कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन के 3588 पदों पर भर्ती की और EPFO में 230 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात झारखंड हाईकोर्ट के 17वें चीफ जस्टिस की और टॉप स्टोरी में जानकारी IIT गुवाहाटी में फीस हाइक के खिलाफ जारी प्रोटेस्ट की। करेंट अफेयर्स 1. झारखंड के चीफ जस्टिस बने हिमाचल के तरलोक चौहान 3 जुलाई को जस्टिस तरलोक चौहान ने झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 2. नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल, 2025 लोकसभा में पेश 23 जुलाई 2025 को लोकसभा में नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल, 2025 पेश किया गया। टॉप जॉब्स 1. BSF में कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन के 3588 पदों पर भर्ती सीमा सुरक्षा बल यानी BSF ने कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल के 3,588 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इनमें पुरुषों के लिए 3,406 और महिलाओं के लिए 182 पद आरक्षित हैं। इस भर्ती का नोटिफिकेशन 22 जुलाई, 2025 को जारी किया गया है। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : शारीरिक योग्यता : पुरुष : महिला : एज लिमिट : सिलेक्शन प्रोसेस : सैलरी : 2. EPFO में 230 पदों पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट रिक्रूटमेंट नोटिस जारी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC ने EPFO में 230 पदों पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट रिक्रूटमेंट नोटिस जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत 29 जुलाई 2025 से हो रही है। उसके बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती का डिटेल नोटिफिकेशन 26 जुलाई, 2025 को जारी किया जाएगा। इस भर्ती के अंतर्गत इन्फोर्समेंट ऑफिसर, अकाउंट ऑफिस के 156 और असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के 74 पद भरे जाएंगे। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : ग्रेजुएशन की डिग्री एज लिमिट : अधिकतम 35 साल सिलेक्शन प्रोसेस : फीस : सैलरी : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें... टॉप स्टोरी 1. सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की NEET UG काउंसलिंग पर रोक लगाने वाली याचिका NEET UG की काउंसलिंग पर रोक लगाने की मांग आज सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। जस्टिस पी एस नरसिम्‍हा और जस्टिस ए एस चंद्रूरकर की बेंच ने कहा कि काउंसलिंग पर इस समय रोक लगाने से लाखों स्‍टूडेंट्स प्रभावित होंगे। दरअसल NEET UG परीक्षा के दौरान इंदौर के एग्‍जाम सेंटर्स पर लाइट चले जाने की शिकायत पहले एमपी हाईकोर्ट में हुई थी। हाईकोर्ट ने इन छात्रों की रीएग्‍जाम कराने की मांग खारिज कर दी थी, जिसके बाद स्‍टूडेंट्स सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। कोर्ट ने फिलहाल काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार किया है, मगर छात्रों की याचिका पर अगली सुनवाई 25 जुलाई को की जाएगी 2. IIT गुवाहाटी में फीस हाइक के खिलाफ प्रोटेस्ट जारी IIT गुवाहाटी में स्‍टूडेंट्स के प्रोटेस्‍ट की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वीडियो में PhD स्कॉलर्स, MTech और BTech स्‍टूडेंट्स 'फीस हाइक कम करो' के नारे लगाते दिख रहे हैं। स्‍टूडेंट्स का कहना है कि PhD की सेमेस्‍टर फीस 34,800 से 45,700 बढ़ा दी गई। पार्ट टाइम स्‍कॉलर्स की फीस 2,500 रुपए से 10 गुना बढ़ाकर 25,000 रुपए कर दी गई हैं। इसके अलावा जिम, मेडिकल, मेस और हॉस्‍टल रेंट भी बढ़ा दिए गए हैं। स्‍टूडेंट्स बढ़ी फीस को कम करने की मांग कर रहे हैं। अभी तक इंस्टीट्यूट की तरफ से कोई भी स्‍टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें... --------------------------- सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0