जॉब एजुकेशन बुलेटिन:MP पावर ट्रांसमिशन में 633 भर्ती; UPSC में 241 वैकेंसी; JNU में PhD के दाखिले शुरू

Jun 28, 2025 - 20:00
 0
जॉब  एजुकेशन बुलेटिन:MP पावर ट्रांसमिशन में 633 भर्ती; UPSC में 241 वैकेंसी; JNU में PhD के दाखिले शुरू
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात MP पावर ट्रांसमिशन कंपनी में 633 पदों पर भर्ती की और UPSC में 241 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात ई-वोटिंग शुरू करने वाले देश के पहले राज्य की और टॉप स्टोरी में जानकारी JNU में PhD के दाखिले की। करेंट अफेयर्स 1. बिहार ई-वोटिंग शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बना 28 जून को बिहार मोबाइल एप से ई-वोटिंग सुविधा शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बना। 2. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड श्रीलंका के कोलंबो डॉकयार्ड का अधिग्रहण करेगी युद्धपोत और पनडुब्बी बनाने वाली देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड यानी MDL श्रीलंका के कोलंबो डॉकयार्ड का अधिग्रहण करेगी। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें... टॉप जॉब्स 1. MP पावर ट्रांसमिशन कंपनी में 633 पदों पर भर्ती MP पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने असिस्टेंट इंजीनियर समेत अन्य 633 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mptransco.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सिलेक्शन प्रोसेस : सैलरी : 2. UPSC में साइंटिफिक ऑफिसर समेत अन्य 241 पदों पर भर्ती यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC ने साइंटिफिक ऑफिसर समेत अन्य 241 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सैलरी : लेवल - 8 से लेवल - 11 के अनुसार अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें... टॉप स्टोरी 1. JNU ने PhD के दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की 27 जून को जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी यानी JNU ने एकेडमिक सेशन 2025-26 में PhD के दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लिकेशन दे सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 7 जुलाई है। वहीं, 8 और 9 जुलाई को एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे। JNU में मौजूदा समय में PhD दाखिला मुख्य तौर पर NET की मेरिट के आधार पर होता है। 2. नेशनल टीचर अवॉर्ड 2025 के लिए सेल्फ नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन यानी CBSE ने नेशनल टीचर अवॉर्ड 2025 के लिए सेल्फ नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू की। CBSE से एफिलिएटेड प्राइवेट स्कूलों के टीचर और प्रिंसिपल इस अवॉर्ड के लिए योग्य हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड के ऑफिशियल पोर्टल cbseit.in पर जाकर नेशनल टीचर अवॉर्ड 2025 के लिए एप्लिकेशन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 6 जुलाई है। टीचर्स के लिए 10 साल का टीचिंग एक्सपीरियंस होना चाहिए। वहीं, प्रिंसिपल के लिए 10 साल टीचिंग और 5 साल बतौर प्रिंसिपल काम करने का एक्सपीरियंस होना चाहिए। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें.. --------------------------- सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0