नमस्कार टॉप जॉब्स में आज बात रेलवे के शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी होने की और हरियाणा पावर यूटिलिटीज में आवेदन शुरू होने की। करेंट अफेयर्स में बात मीरा बाई चानू के वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर जीतने समेत अन्य खबरों की। टॉप स्टोरी में बात JNU में विसर्जन समारोह के दौरान झड़प की। 1. अमित शाह ने हरियाणा में 825 करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा दौरे पर हैं। वो रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) के खेल मैदान में पहुंचे। 2. मीरा बाई चानू ने वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर जीता नॉर्वे के फोर्डे में आयोजित वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 48kg कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता। 3. स्वतंत्रता सेनानी जी.जी. पारिख का निधन स्वतंत्रता सेनानी जी.जी. पारिख का निधन हो गया। वे 101 वर्ष के थे। गांधीवादी पारिख भारत छोड़ो आंदोलन और आपातकाल के दौरान जेल गए थे। 4. तालिबानी विदेश मंत्री भारत आएंगे तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने के चार साल बाद तालिबान प्रशासन के 'विदेश मंत्री' अमीर खान मुत्ताकी अगले सप्ताह भारत आएंगे। टॉप जॉब्स 1. RRB में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जूनियर इंजीनियर, डिपो मटेरियल सुपरिटेंडेंट, केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर, 2025 से शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 2. हरियाणा पावर यूटिलिटी में आवेदन शुरू हरियाणा पावर यूटिलिटी में असिस्टेंट इंजीनियर के 284 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hvpn.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें... टॉप स्टोरी 1. JNU में विसर्जन समारोह में दो ग्रुपों में झड़प जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में शुक्रवार सुबह विजया दशमी पर आयोजित 'विसर्जन समारोह’ के दौरान दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हुई। जॉइंट सेक्रेटरी के मुताबिक, JNU में देवी विसर्जन के साथ ही प्रतीकात्मक 'रावण दहन' के लिए एक 'शोभा यात्रा' निकाली जा रही थी। जिसमें अफजल गुरु, उमर खालिद, शरजील इमाम, जी साईं बाबा, चारु मजूमदार जैसे नक्सली विचारधारा वाले लोगों की तस्वीरों के साथ 'रावण दहन' किया जा रहा था। आरोप है कि ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (AISA) ने शोभायात्रा पर जूते-चप्पल चला दिए। वहीं AISA का कहना है उमर खालिद और शरजील इमाम जो इस परिसर के छात्र थे, उनके पुतले जलाना शर्मनाक है। वे गोडसे का पुतला क्यों नहीं जला रहे हैं। 2. कोर्ट की हैंडराइटिंग लेसन्स को सिलेबस में शामिल करने की सलाह पंजाब एंड हरियाणा कोर्ट में एक मामले पर सुनवाई करते हुए डॉक्टर्स को अपनी हैंड राइटिंग सुधारने की सलाह दी है। कोर्ट ने सरकार से कहा कि वह मेडिकल स्कूल के सिलेबस में हैंडराइटिंग लेसन्स को शामिल करें और डिजिटल प्रिस्क्रिप्शन देने के लिए दो साल की टाइमलाइन रखें। जस्टिस पुरी ने कहा कि जब तक ऐसा नहीं होता, सभी डॉक्टरों को स्पष्ट रूप से बड़े अक्षरों में दवा लिखनी होगी। दरअसल ये सलाह जस्टिस पुरी ने एक व्यक्ति की जमानत याचिका पर सुनवाई करते समय एक मेडिकल रिपोर्ट में एक भी अक्षर नहीं पढ़ पाने की वजह से दी है। जिस पर महिला ने आरोप लगाया था कि उस व्यक्ति ने उसे सरकारी नौकरी दिलाने का वादा करके पैसे लिए, फर्जी इंटरव्यू कराए और उसका यौन शोषण किया। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें...